https://www.facebook.com/profile.php?id=61559396367821&mibextid=ZbWKwL

गुरुवार, ४ जून, २०२०

कुदरत और ईश्वर!

कुदरत और ईश्वर!

कुदरत है, लेकिन ईश्वर नही, यह नास्तिक बहस चलता ही आया है. दोनोंको जोड दो, फिर आस्तिक-नास्तिक वाद खतम! तत्वज्ञान और विज्ञान मे फर्क है. कुदरत का विज्ञान वैश्विक सत्य है, लेकिन ईश्वर है या नही का तत्वज्ञान यह सब अपने अपने तर्क है. बहस तर्क पर ही होता है, सत्य पर नही!

-ॲड.बी.एस.मोरे©३.६.२०२०

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत:

टिप्पणी पोस्ट करा