https://www.facebook.com/profile.php?id=61559396367821&mibextid=ZbWKwL

शुक्रवार, २ ऑक्टोबर, २०२०

हनी ट्रॕप!

हनी ट्रॕप काय आहे?

#साइबर_क्राइम जरूर पढे महत्वपूर्ण जानकारी।

आज कल फेसबुक पर 1 गिरोह बहुत तेजी से सक्रिय हुआ है, जो आप से बात करेगा और इमोशनली बात करेगा, और सहयोग की बात करेगा। जैसे ही आप विनम्र हो कर बात करेंगे वो आप से व्हाट्सएप या फेसबुक पर कॉल कर के बात करने को कहेगा वो खुद ही कॉल करेगा और वेरिफाई के लिये या विश्वास के लिये वीडियो कॉल करेगा या ऑडियो कॉल करेगा, और जैसे ही आप वीडियो कॉल उठाते है या कई बार ध्यान न होने के कारण लोग ऑडियो कॉल समझ के वीडियो कॉल रिसीव कर लेते हैं, और जैसे ही आप वीडियो कॉल रिसीव करेंगे,  यदि कोई महिला है, तो सामने वाला कोई लड़का या यदि कोई पुरुष कॉल रिसीव करता है तो सामने कोई लड़कीं का वीडियो आप को दिखाएंगे, और वो वीडियो अभद्र होगा, और उन सब का उद्द्देश्य होता है, आप का चेहरा वीडियो में आना, जैसे ही आप का चेहरा वीडियो में आता है, वो उसको वीडियो बना लेते है, बस #इतना_ही उनका काम है।

#फिर शुरू होता है उनका खेल, और वो उस वीडियो को एडिट कर के आप को धमकी देने लगेंगे, पैसा दो अन्यथा वीडियो वायरल कर देंगे, पैसे दोगे तो ही वीडियो डिलीट करेंगे और लोग डर के पैसा भी दे देते है, अपनी बदनामी के डर से। लेकिन पैसे बिल्कुल न दें, वरना वो दुबारा फिर मांग करेगा।

#इसलिए फेसबुक पर सोच समझ के वीडियो कॉल या ऑडियो कॉल रिसीवर करें, सोच समझ के फेसबुक मित्र बनाये।

लेखक- एडवोकेट हिमांशु गिरि
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=155399349564277&id=100052826378786


कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत:

टिप्पणी पोस्ट करा